News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में न्यू ईयर के मौके पर आने वाले सैलानियों के लिए विशेष ऑफर है। कम किराए पर टूरिस्टों की डिमांड के हिसाब से HPTDC बस सेवा देगा। इस दौरान दिल्ली से शिमला और दिल्ली से मनाली रूट पर सबसे ज्यादा बसें दौड़ाई जाएंगी। HPTDC की बसों में दिल्ली से शिमला का सफर 1 हजार रुपए में तय होगा। यह सिर्फ एक साइड का किराया रहेगा और आस-पास की साइट सीन जैसे मशोबरा, नालादेहरा, कुफरी और फागू जाने के लिए 330 रुपए बस किराया वसूला जाएगा।इसके अलावा दिल्ली से मनाली के लिए 1600 रुपए, दिल्ली से लाहौल स्पीति के लिए 3500 से 4 हजार किराया लगेगा। बाकी रूटों पर HPTDC तभी बसें चलाएगा, अगर टूरिस्टों की संख्या काफी ज्यादा हुई। दिल्ली से धर्मशाला के लिए HPTDC बस नहीं चलाएगा। हिमाचल में अपनी फेवरेट जगह देखने के लिए टूरिस्ट HPTDC की साइट पर एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। कम पैसों में HPTDC सैलानियों को उनकी पसंदीदा जगह का दीदार कराएगा। HPTDC के जनरल मैनेजर अशनी सोनी का कहना है कि न्यू ईयर के लिए HPTDC सभी सुविधाएं सैलानियों को दे रहा है।15 दिसंबर तक टूरिस्टों को 20% डिस्काउंट दिया गया। अब जनवरी महीने से मार्च तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इस बार का विंटर सीजन टूरिज्म डिपार्टमेंट के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा। प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक होटलों को 24 घंटे खुले रखने की परमिशन दी है, जिससे सैलानी काफी खुश हैं। हिमाचल में HPTDC के होटल पूरे बुक हो गए हैं, लेकिन फिर भी एडवांस बुकिंग आ रही है।
Recent Comments