News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर की शिमला के साथ लगती Churdhar peak पर season के चौथे हिमपात के बाद साथ लगते उपमंडल संगड़ाह व चौपाल के नौहराधार, हरिपुरधार व तथा कुपवी आदि इलाके शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं। करीब 12000 फुट ऊंची चोटी पर स्थित Shirgul Maharaj Temple campus में तापमान 0 से नीचे होने से जहां पानी जम चुका है, वहीं विद्युत आपूर्ति ठप्प हो चुकी है। चूड़धार की चोटी में गुरुवार बाद दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली व सीधा हिमपात शुरू हो गया। साथ लगते सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर भी करीब एक माह बाद हल्की बारिश से जहां लोगों को धूल के गुब्बार व सूखी ठंड से निजात मिली, वहीं किसानों को भी जल्द फिर से पर्याप्त Rain and Snowfall होने तथा उनकी फसलें सूखे की चपेट में न आने व फलों को प्रयाप्त Chilling Hours मिलने की उम्मीद जगी है। सर्दियों में चूड़धार मंदिर परिसर में रहने वाले सन्यासी कमलानंद महाराज ने बताया कि, बाद दोपहर से आधा फुट तक Snowfall हो चुका है और रुक रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। HP PWD के ExEn Sangrah रत्न शर्मा के अनुसार साढ़े 8 करोड़ के Nohradhar-Churdhar Road का चाबधार तक का निर्माण कार्य प्रगति पर है और तय अवधि में सड़क तैयार हो जाएगी। SDM चौपाल चेत सिंह के अनुसार 1st December को बंद हुए मंदिर के कपाट अब आगामी 14 अप्रैल को खुलेंगे। गौरतलब है कि, शिरगुल महाराज मंदिर परिसर चूड़धार का यात्री सरायं सहित अधिकतर हिस्सा हालांकि उपमंडल संगड़ाह अथवा सिरमौर जिला के अंतर्गत आता है, मगर मुख्य मंदिर शिमला जिला में बताया जाता है और एसडीएम चौपाल यहां पूजा-अर्चना व Law and Order का जिम्मा देखते हैं।
Recent Comments