News poretals-सबकी खबर (सिरमौर )सिरमौर जिला के पच्छाद-मानगढ़ -डिंगर-के विजय प्रकाश ठाकुर ने समूचे जनपद को गौरवान्वित किया है। 36 साल की उम्र में अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी में कमांडेंट के पद का रुतबा हासिल किया है। 13 फरवरी 1986 को मानगढ़ के डिंगर गांव में जन्में विजय प्रकाश ठाकुर ने आईटीबीपी में बतौर सहायक कमांडेंट कैरियर शुरू किया था।खास बात ये है कि अर्द्धसैनिक बल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा से पहले विजय प्रकाश एक कामयाब शिक्षक भी रहे। 2006 से 2007 तक टीजीटी मेडिकल के तौर पर शिक्षा विभाग में सेवाएं प्रदान की। चूंकि बचपन से ही देश सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था, लिहाजा टीजीटी के पद पर रहते हुए राष्ट्रीय परीक्षा की तैयारी में भी जुटे रहे।बाॅटनी में एमएससी के बाद विजय ने बीएड की शिक्षा भी हासिल की है। मौजूदा में उड़ीसा के भुवनेश्वर में तैनात विजय प्रकाश ठाकुर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बतौर कमांडेंट नियुक्ति मिली है। वो सैकेंड इन कमांड होंगे।आईटीबीपी में शानदार कैरियर के दौरान विजय प्रकाश ने छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके में भी बखूबी सेवाएं प्रदान की हैं। परिवार में बेटे की प्रमोशन पर हर्ष की लहर है तो करीबी दोस्त व रिश्तेदार कमांडेंट बनने पर विजय प्रकाश ठाकुर को लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं।
Recent Comments