न्यूज पोर्टेलस: सबकी खबर
शनिवार व रविवार को पांवटा मे संस्कृतिक संध्याओं को स्वीकृति मिल गई है। अब आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति साफ हो गई है। जिसके बाद पांवटा नगर परिषद कमेटी आयोजन को कमर कस चुकी हे ।
पांवटा नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष होली मेले में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन होता रहा है। इस बार आचार सहिंता लगने के चलते अनुमति मिलने में समय लग गया। लेकिन अब अनुमति मिल गई है। होली मेले पर 2 दिन चलने वाली संस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रम को चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है। जिसके बाद, शनिवार, 23 मार्च को प्रथम संस्कृतिक संध्या में पंजाबी के कलाकार जॉर्डन संधू मुख्य आकर्षण होंगे। करीब 27 हिमाचल के विभिन्न इलाकों के लोक कलाकार , लोक सांस्कृतिक दल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि रविवार, 24 मार्च को दूसरी संस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक कलाकार विक्की चौहान मुख्य कलाकार होंगे। जबकि तीन दर्ज़न से ज्यादा स्थानीय गायक व सांस्कृतिक दल के कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।
उधर, न्यूज पोर्टल्स- सबकी खबर से बात करते हुए पांवटा नगर परिषद के ईओ एसएस नेगी ने पुष्टि की है। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन को स्वीकृति मिल गई है। शनिवार को पंजाबी लोक गायक जॉर्डन संधू व रविवार को दूसरी संध्या में हिमाचली कलाकार विक्की चौहान मुख्य कलाकार होंगे।
Recent Comments