News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) दून वैली स्कूल, पावंटा साहिब की होनहार छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आई.आई.टी., कमण्ड, मंडी में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में साइंस एक्टिविटी काॅर्नर में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी पाण्डेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ वर्ग में मानसी ठाकुर व कनिष्ठ वर्ग में जैनब सरोय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि इन छात्राओं ने न केवल विद्यालय अपितु पूरे सिरमौर जिले का मान बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में अण्डर-12 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिरमौर जिले का मान बढ़ाया था। विजेता प्रतिभागियों ने इस जीत का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने अभिभावकों को दिया है।
दून वैली स्कूल, पावंटा साहिब की होनहार छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

Recent Comments