News portals-सबकी खबर (सोलन ) हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र परवाणू के एक उद्योगपति से इंश्योरेंस क्लेम के बदले पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई शिमला की टीम ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक और सर्वेयर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कंपनी के महाप्रबंधक जेके मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को सीबीआई शिमला की टीम ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक और सर्वेयर पर आरोप है कि 2010 में परवाणू के एक उद्योग में आग लग गई थी। जिसके बाद उसके इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम देने से मना कर दिया था। आरोप है कि डेढ़ करोड़ के क्लेम के बदले इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक ने उद्योगपति को केवल 44 लाख का क्लेम देने की बात पर सहमति जताई, लेकिन इस रकम के लिए उसने उद्योगपति से 15 लाख रिश्वत की मांग की, जिस पर 12 लाख में उद्योगपति और महाप्रबंधक की सहमति हो गई।इसमें 5 लाख पहले और बचे हुए 7 लाख क्लेम का चेक बनने के बाद देने की बात तय हुई। उद्योगपति ने सीबीआई से संपर्क साधा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जब महाप्रबंधक ने उद्योगपति को रकम लेकर चंडीगढ़ बुलाया तो सीबीआई एसपी राजेश और डीएसपी बलबीर शर्मा की अगुवाई में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद सीबीआई दोनों को शिमला लाएगी और मामले में आगामी पूछताछ होगी।
Recent Comments