न्यूज़ पोर्टल्स- सबकी ख़बर
आधुनिक युग मे लोग नेट बैंकिंग व कैशलेस सुविधाओं की तरफ बढ़ रहे है। ऐसे में भी पुरुवाला के आसपास के दर्जनों गांव के हजारों बैंक उपभोक्ताओं को एक अदद एटीम की भी सुविधा नही मिल पा रही है।
हिमाचल ग्रामीण एवं को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा पुरुवाला-सालवाला में क्षेत्र के बैंक उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने एटीएम सुविधा की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है । क्षेत्र में रोजमर्रा जैसी नकदी आहरण के लिए एटीएम का होना जरूरी है । यह सुविधाएं ना होने से ग्रामीणों को 12 से 15 किलोमीटर पांवटा शहर का रुख करना पड़ रहा है। जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक चपत भी सहनी पड़ रही है ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रमेश चंद शर्मा, प्रदीप चौहान, सुनील शर्मा, बलवीर सिंह, यश अग्रवाल, गुलाब सिंह, इंदर सिंह नेगी, जीवन सिंह व रतीराम समेत ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में एक नहीं दो-दो बैंक एवं सोसाइटी खुली है। लेकिन एटीएम सुविधा को।लोग।आज भी तरस रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलें पेश आ रही है। आपात स्थिति में खाते में नकदी राशि की मौजूदगी के बावजूद उन्हें खूब इधर-उधर भटकना पड़ता है।
Recent Comments