News portals-सबकी खबर (शिमला )हिमाचल प्रदेश में जल्द मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने 7 जनवरी से ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल के अधिकांश स्थानों पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य या इससे भी नीचे चला गया है। सुबह शाम यहां पर कड़कड़ाती ठंड महसूस की जा रही है। इसके अलावा कई शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सैल्सियस कम चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के 12 स्थान ऐसे हैं जहां पर न्यूनतम तापमान से माइन्स में चल रहा है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान -1.1, भुंतर में -1.3, कल्पा में -2.4, धर्मशाला में 5.2, शिमला में 3.7, ऊना में 0.0, नाहन में 7.2, केलांग में -9.9, पालमपुर में 2.5, सोलन में -0.3, मनाली में -1.9, कांगड़ा में 3.2, मंडी में -0.9, बिलासपुर में 2.5, हमीरपुर में -0.3, चम्बा में 1.4, डलहौजी में 4.9, कुफरी में 2.4, कुकुमसेरी में -9.8, नारकंडा में -0.3, कसौली में 7.4, रिकांगपिओ में 1.1, सियोबाग में -2.0, धौलाकुआं में 5.3, बरठीं में -0.7, पांवटा साहिब में 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 6 जनवरी की शाम के समय मौसम करवट बदलेगा और इसके बाद 7 से 9 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहेगा। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट प्रदेश के मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार तक के लिए जारी किया है। वीरवार को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के कुछ हिस्सों में सुबह के समय धुंध छाई रही।
मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति में 7 जनवरी से बर्फबारी की संभावना चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता को यह सलाह दी है कि किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें। लाहौल-स्पीति के डीसी सुमित खिमटा ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा है और जनता भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर ले।
Recent Comments