न्यूज पोर्टल्स- सबकी ख़बर
335वां ऐतिहासिक होली मेला शुरू हो चुका है। होली मेले को लेकर करीब 10दिनों से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पांवटा नगर परिषद कमेटी समेत प्रशासन खूब कसरत कर चुके है। लेकिन, यमुना बाल पार्क पूरी तरह से घुप्प अंधेरे में है। देर शाम को न्यूज़ पोर्टल्स- सबकी खबर ने पाया कि पांवटा नगर परिषद कमेटी खेल मैदान के पास लगते बाल पार्क अंधेरे में डूबा हुआ था। जिस से बिभिन्न राज्यों से पहुचे श्रधालुओ व् स्थानीय लोगो को पार्क के भीतर व् साथ लगती गली में गुजरने में दिक्कते आ रही हे |
इससे कुछ दूरी पर बीडीओ आफिस से अस्पताल की तरफ जाने वाली गली भी घुप अंधेरे में थी। अस्पताल से मस्जिद गली की तरफ जाती हुई सड़क पर भी कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद थी।जिससे होली मेले में पहुंच रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की कुछ गलियों में शाम ढलते ही कुछ गलियों में अंधेरा पसर रहा है। होली मैदान तक पहुंचने आवागमन के लिए अंधेरे से महिलाओं बच्चों व श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ता है।
शहर के बुद्धिजीवीयों का कहना है कि पांवटा नगर परिषद कमेटी को 21 से 30 मार्च 2019 तक चलने वाले मेले को शुरू करने से पहले ही शहर की तमाम गलियों, चौराहों म, सार्वजनिक स्थलों के आसपास के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाना प्राथमिकता पर रखना चाहिए था। लोगों ने नगर परिषद कमेटी से आग्रह किया है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए बाल पार्क, बीडीयो ऑफिस से अस्पताल की तरफ जाने वाली गली व अस्पताल से मस्जिद गली की तरफ बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक करवाया जाए।
उधर,न्यूज़ पोर्टल्स- सबकी खबर से बात करते हुए पावटा नगर परिषद कमेटी की अध्यक्षा कृष्णा धिमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि इन सभी जगहों की स्ट्रीट लाइट सुविधाओं को सुचारू करवा दिया जाएगा। संबंधित कर्मी को बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक करने को कहा जा रहा है।
Recent Comments