News portals -सबकी खबर (नाहन) सिरमौर पुलिस ने वाहन चालकों व जिला के लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि घने कोहरे के बीच में सडक़ हादसों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने यह कदम उठाया है। जिला सिरमौर में कोहरा और धुंध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है और एक्शन भी शुरू हो गया है। गौर हो कि अकसर घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में सफर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने चालकों के लिए एडवाइजारी जारी की है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कहीं भी वाहन लेकर बाहर निकलने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी अवश्य लें, ताकि पहले ही कोहरे या धुंध का पता रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस ने लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है। वाहन चालकों को लेन बदलने या क्रॉस करने से बचना चाहिए।विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में चालक सडक़ पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। साथ ही घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने का इंतजार करें। इसके साथ ही सडक़ पर वाहनों के बीच उचित दूरी रखने की भी सलाह दी गई है। (एचडीएम)
Recent Comments