News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हर खेगुआ नामक स्थान शनिवार रात मारुति Car Accident मे जहां 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सवार ददाहू से अपने गांव उंगर-कांडो अथवा संगड़ाह की तरफ आ रहे थे।
घायलों को खाई से निकाल Hospital पहुंचाने वाले ग्रामीणों के अनुसार हादसे में दुर्गा राम व सतपाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। 40 वर्ष घायल जय प्रकाश को जहां ददाहू अस्पताल से Medical College नाहन रेफर किया गया, वहीं 25 वर्षीय रविन्द्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, 1 घायल को राहत राशि जारी की जा चुकी है, जबकि पटवारी रजाना अंकुश मृतकों के परिजनों से भी संपर्क कर रहे हैं। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है। संगड़ाह -रेणुसंगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road पर हुए इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
संगड़ाह-रेणुकाजी Road पर Car Accident मे 2 की Death, अन्य 2 घायल

Recent Comments