News portals-सबकी खबर (चंबा ) हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय भरमौर में रविवार रात एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ गया। यह मकान भरमौर पंचायत की वार्ड सदस्या अंजू देवी का था। अग्निकांड घटना में पीड़ित परिवार को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बहरहाल प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 15 हजार रुपए की राशि दी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार रविवार रात भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की उपर की ओर स्थित वार्ड सदस्या अंजू देवी के मकान की उपरी मंजिल में आग लग गई। मकान से आग की लपटें उठती देख परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाया और इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के कार्य में जुट गए। इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खडामुख स्थित अग्निशमन उपकेंद्र को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन लकड़ी का मकान होने के चलते इसे नहीं बचाया जा सका।मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने बताया कि रात को ही आग लगने की सूचना मिली थी। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्हेांने बताया कि एक बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया था। आग से पंद्रह लाख रुपए का नुक्सान होने का आंकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि फौरी राहत के तौर पर पंद्रह हजार रुपयों की राशि प्रदान की गई है।
Recent Comments