News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अरट के समीप पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा की कार HP-03D- 3030 गहरी खाई में गिरने से 2 युवकों की घटनास्थल पर ही Death हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अरट गांव के रहने वाले BDC Chairman Sangrah के भतीजे 23 वर्षीय कृष्ण शर्मा व 22 वर्षीय पंकज की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। Car में मौजूद संगड़ाह के 14 वर्षीय किशोर राघव को प्राथमिक उपचार के बाद Sangrah Hospital से देर रात Medical College नाहन रेफर कर दिया गया है।DSP संगड़ाह मुकेश कुमार ने कहा कि, हादसे की सूचना मिलते ही Police Team घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना हो चुकी है और अधिकारिक report मिलना शेष है। स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि, मृतकों के शव का Postmastem सुबह ही किया जाएगा। गौरतलब है कि, गत 7 जनवरी को संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन road पर खेगुआ गांव के समीप हुए वाहन हादसे में जहां 3 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं गत 3 माह में टिकरी व सैंजघाट गांव के पास हुए Accident मे 4 लोग जान गंवा चुके हैं।अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा हल्का रहे इस क्षेत्र में सिरमौर व हिमाचल के अन्य इलाकों के मुकाबले वाहन हादसों में ज्यादा जाने जाती है, मगर इसके बावजूद न तो सड़कों में सुधार हुआ और न ही पुलिस प्रशासन अथवा Road Safety Club की ओर से यहां Accident रोकने के संतोषजनक प्रयास किए गए।
Recent Comments