News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश की चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि मैदानों में अभी भी बारिश का इंतजार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। लाहुल-स्पीति जिला के हंसा में 5.0 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 3.4 सेंटीमीटर, कुल्लू जिला के कोठी में 2.4, किन्नौर के पूह में 1.0 और चंबा के तिस्सा में 1.7 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई हैं। 26 जनवरी तक प्रदेश में प्रश्चिमी विक्षोभ दो बार सक्रिय रहेगा। पहले 20 जनवरी तक प्रश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। दूसरी बार 21 जनवरी से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला शामिल है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। खासकर जिला प्रशासन को पहले से ही तैयारियां करने को कहा गया है।
Recent Comments