News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) उपमंडल पांवटा साहिब में शिलाई के एक व्यक्ति से 45 हजार रुपए पांच युवकों द्वारा लूटने का मामला सामने आया है ,जिसमे पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शरू कर दी है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब में एक मजदूर को सस्ता कमरा दिखाने के बहाने झाड़ियों में ले जाकर 45 हजार रूपये लूट लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामलें मे त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। रविन्दर पुत्र बिजा राम निवासी गांव टिक्कर डा0, तहसील व थाना शिलाई, जिला सिरमौर ने शिकायत में बताया कि यह 18 जनवरी को शिमला से दिहाडी मजदूरी करके शिलाई जा रहा था तो शाम के समय पांवटा बस स्टेंड पंहुचा। यहां इसे शिलाई जाने के लिए कोई बस न मिली।
मजदूर व्यक्ति ने 2/3 महिने में शिमला से दिहाडी मजदूरी करके 45000/- रूपये नगद बचाकर घर वापसी कर रहा था कि रात समय लगभग 7 बजे पांवटा साहिब बस स्टेंड के पास रात को रूकने के लिए कमरे का पता किया तो इसे किसी ने देवीनगर की तरफ सस्ता कमरा मिलने के बारे में बताया। जब यह देवीनगर गुरूद्वारा के पास पहुचां तो इसे 4/5 लड़के मिले। जिनसे इसने रात को ठहरने के लिए कमरेके बारे में पूछा तो वह लोग इसे कमरा दिखाने के लिए अन्धेरे में झाडियों की तरफ एक टूटे हुये मकान के पास ले गए जहां पर उन्होंने इसे घेर लिया तथा डरा धमकाकर इससे सारे पैसे छीन लिए।लुटने वाले आरोपी नशे में लग रहे थे । जिसके बाद मजदुर ने पैसे लुटने कि शिकायत पुलिस को दी | पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हे तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उधर ,डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments