News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलेगी। अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा लैस इन स्कूल परिसरों का निर्माण कम से कम 100-100 कनाल जमीन पर किया जाएगा। शनिवार को शिमला में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों के लिए भूमि चयनित कर निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं को करिअर के बेहतर अवसर देने के लिए राज्य सरकार खेल और शिक्षा का समायोजन करने का प्रयास कर रही है। राज्य में खेल स्कूल और खेल महाविद्यालय भी खोले जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे। शिक्षा विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने युक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया एक साथ शुरू करेगी।
प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलेगी -सुखविंद्र सिंह सुक्खू
????????????????????????????????????
Recent Comments