News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय में 19 दिसंबर को सूबे की नई अथवा सुक्खू Government द्वारा अधिशासी अभियंता व SDO office बंद किए जाने के बाद यहां अघोषित पावर कट का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। गत 27 दिसंबर की रात से 28 की सुबह तक जहां मुख्य बाजार संगड़ाह मे लगातार करीब 14 बिजली गुल रही, वहीं रविवार दोपहर 12 बजे से सायं करीब 4 बजे तक एक बार फिर दर्जन भर पंचायतों में 4 घंटे ब्लैक आउट रहा। इसके अलावा यहां बार-बार ट्रिपिंग आना तो लगभग आम हो चुका है। Deputy Commissioner सिरमौर द्वारा बर्फबारी के मध्यनजर विद्युत विभाग को स्तर्क रहने के निर्देश दिए जाने के बावजूद कड़ाके की ठंड में यहां बार-बार बिजली गुल होने से क्षेत्रवासियों में बिजली बोर्ड, सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी है।रविवार को 4 घंटे बिजली न होने के दौरान Hospital में जनरेटर सेट न होने से मरीज ठिठुरते देखे गए। स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार सरकार द्वारा यहां Division अथवा ExEn office बंद किए के जाने के बाद से कर्मचारी लापरवाह हो चुके हैं और आलम यह है कि, यहां फील्ड का JE तक अब उपलब्ध नहीं रहता। 27 जुलाई 2022 को यहां शुरू हुए विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता कार्यालय से 40 के करीब कर्मियों का वेतन भी निकाल रहा था, मगर नई सरकार ने with in 10 Days इसे बंद अथवा De-notify कर डाला।Electricity Hepline number पर संपर्क किए जाने पर इस बारे कनिष्ठ अभियंता ददाहु कुनाल से बात करने को कहा गया और संगड़ाह में फील्ड का JE न होने की बात कही गई। विभाग के सहायक अभियंता ददाहु नंदलाल शर्मा व JE कुणाल साहनी के अनुसार ददाहु सबस्टेशन की मुरम्मत के काम की चलते धौला कुआं से 33 केवी लाइन पर Shut down लिया गया था और इस दौरान तकनीकी खराबी के चलते चाढ़ना से 33KV Sub-station संगड़ाह की Supply चालू नहीं हो पाई। 33kv सबस्टेशन संगड़ाह के कनिष्ठ अभियंता भीम सिंह ने कहा कि, दरअसल ददाहू Line पर काम चलने के कारण यहां सप्लाई बंद हुई थी और अब विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है।
Recent Comments