News portals-सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में अटकलें ये हैं कि अपने पहले इस तरह के कार्यक्रम में सीएम क्या नया ऐलान करेंगे। मुख्यमंत्री या तो अपनी सरकार की कोई नई योजना लांच करेंगे या फिर कर्मचारियों की देनदारी को लेकर कोई फैसला हो सकता है। राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते से लेकर पे-कमीशन के एरियर का भुगतान होना अभी बाकी है और यह देनदारी भी करीब 11000 करोड़ की है।पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का उत्सव मनाते हुए हम अपने वीर नायकों, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली महान विभूतियों को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अविस्मरणीय योगदान रहा है और बर्फबारी के बीच 25 जनवरी, 1971 को प्रदेश की जनता को यह सौगात देने वह स्वयं शिमला पहुंची थीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई देते हुए राज्य के गठन एवं इसे वर्तमान स्वरूप में एकीकृत करने के लिए प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाईएस परमार एवं इस संघर्ष से जुड़े सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है |
Recent Comments