News portals-सबकी खबर (शिमला) शनिवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 28 जनवरी से प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। वहीं 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, मंडी, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति शामिल है। बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। इसके लिए पहले से तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जहां उच्च पर्वतीय क्षेत्र व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार है, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की झड़ी लग सकती है। प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा, वहीं फरवरी महीने के पहले सप्ताह में मौसम साफ रहेगा। वहीं प्रदेश भर में 284 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हुए हैं, जिसके कारण कई गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। इसके अलावा प्रदेश भर में 200 सडक़ें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं।
Recent Comments