News portals-सबकी खबर (कफोटा) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड कफोटा का एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम,खण्ड मासिक समीक्षा बैठक एवं सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आयोजित किया गया।समारोह में जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय हाटी समिति के सचिव कुंदन सिंह शास्त्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय,उच्च विद्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों,मुख्याध्यपकों,प्रभारियों तथा विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों की इन संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खण्ड परियोजना अधिकारी गुलाब सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर के संयोजन में किया गया।बैठक में एसएमसी की भूमिका,महत्व एवं दायित्व,निपुण भारत,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,विद्यालय विकास योजना,विद्यांजली,व्यवसायिक शिक्षण,स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार,विद्यालय सुरक्षा,आपदा प्रबंधन,समग्र शिक्षा के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न अनुदानों,शिक्षा की गुणवत्ता,शिक्षण अधिगम प्रक्रिया,समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर बीआरसीसी विजय कंवर द्वारा चर्चा की गई।तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान और मुख्य सलाहकार शोभा राम चौहान ने सभी का मार्गदर्शन किया।एसएमसी सदस्यों और विद्यालय प्रभारियों के लिए एक खुला समस्या सत्र रखा गया जिसमें एसएमसी अध्यक्षों,सदस्यों और प्रभारियों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गईं।
प्रवक्ता रमेश चौहान द्वारा विद्यांजली 2.0,हेल्थ एंड वेलनेस तथा विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर सत्र लिया गया।
डाइट नाहन से आए प्रवक्ता एवं विद्यांजली समन्वयक हिमांशु भारद्वाज ने विद्यालय विकास में समुदाय की भूमिका एवं विद्यांजली 2.0 के अंतर्गत स्वयंसेवी पंजीकरण,विद्यालय पंजीकरण और पंजीकृत स्वयंसेवियों द्वारा किए जा सकने वाले सहयोग विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने सबसे पहले शिक्षा खण्ड कफोटा को समग्र शिक्षा अभियान,शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता,अनुश्रवण एवं बेहतरीन प्रबंधन हेतु हिमाचल प्रदेश में दिसंबर,2022 के लिए प्रथम स्थान हासिल करने और जिला सिरमौर में लगातार तीन क्वार्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीपीओ कफोटा,बीआरसीसी कफोटा एवं बीईईओ कफोटा सहित समस्त शिक्षक शक्ति,एसएमसी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार किसी दुर्गम और ग्रामीण शिक्षा खण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। इन्हीं प्रयासों के चलते जिला सिरमौर भी अगस्त,2022 में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर पाया था और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा।समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और दिए जाने वाले विविध अनुदानों के बारे में विस्तार से जानकारी गई और शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया गया।
विद्यालय एवं विद्यार्थी के हित में किए गए सहयोग के लिए संयुक्त रूप से एसएमसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठोंठा एवं युवा मंडल ठोंठा को विद्यालय में डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट कंप्यूटर टेबल सहित दान करने हेतु सम्मानित किया गया।
Recent Comments