News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में आगामी 16 फरवरी तक मौसम मिला जुला रहेगा। इस बीच कहीं बारिश तो कहीं धूप खिलने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आगामी दो सप्ताह के लिए एस्टेंड फोरकास्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक फरवरी महीने के पहले सप्ताह में मौसम प्रदेश भर में साफ रहने वाला है। यानि प्रदेश में 8 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं बहुत कम है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादात्तर जिलों में धूप खिली रहेगी। बता दे कि जनवरी महीनें में इस बार मौसम हिमाचल पर ज्यादा मेहबान नहीं हुआ है। जनवरी में सिर्फ 3 प्रतिशत बारिश ही पूरे हिमाचल में दर्ज की गई है। प्रदेश के सिर्फ 3 जिलो में जनवरी महीनें में सामान्य बारिश दर्ज की गई हैं, जबिक बाकी 09 जिलो में नाममात्र की बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में बीतें दिनों हूुई बारिश बर्फबारी के बाद 208 सडक़ें अभी तक नहीं खुल पाई हैं। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सडक़े बहाल करने के लिए मशीनरी व मैनपॉवर तैनात है। सडक़ें जल्द बहाल की जाएगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सडक़ें लाहौल स्पीति में बंद है। यहां पर 144 सडक़ें बंद है। चंबा में 18, कांगड़ा में 02, किन्नौर में 17, कुल्लू में 05 और शिमला जिला में 22 सडक़ें बंद है।
Recent Comments