News portals-सबकी खबर (बैजनाथ ) विधायक प्राथमिकता बैठक के दौरान मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू से अपनी प्राथमिकताएं साझा की. बैठक के बाद CPS किशोरी लाल ने कहा की सीएम सुक्खू ने विधायकों की प्राथमिकता को सुना है और उसके आधार पर उनकी प्राथमिकताओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा|किशोरी लाल ने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लिया और अपनी प्राथमिकताओं को भी सीएम सिखों के समक्ष रखा|चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी किशोरी लाल ने कहा कि आज कांगड़ा जिले के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं मुख्यमंत्री सुक्खू के समक्ष रखी| किशोरी लाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र के बहुत जरूरी मुद्दे थेकिशोरी लाल ने इस दौरान होली-उतराला रोड का भी जिक्र किया| उन्होंने कहा कि इस बायपास रोड पर जल्द ही काम होगा| इस रोड पर 13 किलोमीटर की डीपीआर तैयार कर ली गई है, तो वही आगे की डीपीआर के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग तैयार कर रहा है। व्हीं उन्होंने कहा कि बैजनाथ पपरोला में ट्रैफिक की समस्या के स्थाई हल के लिए ताशीजोंग के पास बाईपास बनाया जाएगा ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
Recent Comments