News portals-सबकी खबर (शिमला) छह फरवरी को प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी समूह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। यह प्रदर्शन जिला और ब्लॉक स्तर पर होगा। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि अडानी समूह में एलआईसी ने 36 हजार 474.78 करोड़ और भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया हुआ है। अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश मे बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई हैं। लोगों को उम्मीद थी कि देश मे केंद्र सरकार कोविड काल के दुष्प्रभाव से उभरने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत करती जो जन मानस की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी साबित होता। बजट में न तो बेरोजगारी से निपटने के कोई ठोस उपाय है और न ही बढ़ती महंगाई से निपटने के कोई कदम उठाये गए हैं। बजट से देश सहित प्रदेश के लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है।
Recent Comments