न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
बिजली बोर्ड के ढुलमुल रवैये से हादसों की आशंका बनी हुई है। दो वर्षों से रिहायशी मकानों के ऊपर व समीप से गुजर रही बिजली की 11 केवी लाइन हादसों को बुलावा दे रही है। दो वर्षों से गांव के लोग बिजली बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह कर रहे है। लेकिन आश्वाशन की हाथ लगे है।
फूलपुर पंचायत के दर्जन घरों से अधिक आवास पर खतरा जिनकी छत के ऊपर से तार गुजरी है। इनमें 59 आवासों से होकर तो 11 केवी की लाइन गुजरी है। इसको हटाने के लिए दर्जनों बार लोग बिजली बोर्ड से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तार नहीं हटाया गई है।
तारों के चलते जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहे। स्थानीय लोगो गांव बांगरण-शमशेरगढ़, फूल चंद, आदेश शर्मा, राजेश, सीताराम, सुरेंद्र सिंह, लाल सिंह,ओमप्रकाश, नरेश कुमार, राजीव, सुरेश, राकेश, मान सिंह, मोतीराम आदि का कहना है कि घर के ऊपर से 11 केवी की तार होने से बहुत अधिक परेशानी होती है। घर में बच्चे होने के कारण डर लगता है कि पता नहीं कौन सी घटना हो जाए। यही नहीं बारिश के मौसम में आंधी चलने पर पूरा परिवार डर जाता है। वही मौसम खराब के चलते जब बारिश के समय जब आंधी चलने लगती है तो हम लोग बिजली काटने के लिए भगवान से गुहार लगते हैं कि अगर तार टूटे तो कोई बड़ी घटना न हो.ऐसे में बंगरन गांव के लोगो को चिंता सता रही है ।
क्या कहना है अधिशाषी अभियंता का
अधिशाषी अभियंता डीएस ठाकुर ने बताया कि किसानों के घरों के ऊपर से बिजली की तारो को अति शीघ्र चेंज कर दिया जाएगा।
Recent Comments