News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में अब नौ व दस फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है तो 12 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि नौ से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं सोमवार के प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरे हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें भी गिरी हैं।हिमाचल प्रदेश में नौ के बाद बारिश व बर्फबारी की संभावना से किसानों-बागबानों की उम्मीदें फिर से जग गई है। प्रदेेश में नवंबर माह के बाद सामान्य से कम ही बारिश हुई है। बारिश कम होने के कारण प्रदेश में सूखे जैसे हालात हैं। ऐसे में किसान-बागबान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार मौसम विभाग का अनुमान सच साबित होगा।
Recent Comments