News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियां करने वालों के खिलाफ वन विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। मामला चाहे अवैध खनन का हो, वन क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने या अवैध रूप से पेड़ काटने का, वन विभाग किसी को बख्शने के मूड में नहीं है। बीती रात्रि वन विभाग की टीम ने शीशम की कीमती लकड़ी से भरी एक पिकअप पकड़ने में सफलता हांसिल की है। जबकि अवैध खनन में लगे दो वाहनों से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।वन विभाग की भूमि पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बी ओ सुमंत कुमार और उनकी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीती रात्रि भी वन विभाग की टीम ने जान पर खेल कर लकड़ी से भरी एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शीशम का पेड़ काटकर पिकअप में लादकर ले जा रहे हैं। बी ओ सुमंत कुमार की अगुवाई में फॉरेस्ट गार्ड अनवर, संदीप और मुदस्सिर ने मौके पर दबिश दी और पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की। पिकअप में शीशम की लकड़ी की तीन बातें पकड़ी गई। पकड़ी गई 0.527 क्यूबिक मीटर लकड़ी की बाजार में लगभग 60 हजार रुपय कीमत है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप में सवार कुछ लोग भागने में कामयाब रहे मगर मुस्तैद वन कर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह शीशम का पेड़ कहां काटा गया था और काटी गई लकड़ी को कहां बेचा जाना था। इसके अलावा इस टीम ने दो वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाया। इन वाहनों से अबैध खनन करने पर फॉरेस्ट एक्ट के तहत 30 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
उधर पांवटा साहिब वन मंडल अधिकारी सौरभ जाखड़ ने स्पष्ट किया कि वन क्षेत्र में किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों के इजाजत नहीं है। ऐसा कोई भी कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी अवैध खनन, अवैध पेड़ कटान और अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
Recent Comments