News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय संगड़ाह में बुधवार को कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तहत पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान एवं Principal DIET ऋषि पाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 SMC के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
समारोह में 93 प्राथमिक व 12 माध्यमिक पाठशालाओं को लगाकर 105 स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव व शिक्षकों ने भाग लिया। प्रारम्भिक खंड स्त्रोत समन्वयक संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बताया कि, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए Primary School धमास, दाना, बढ़ोल, गनोग, लजवा व मोहतू आदि के SMC पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान BEEO संगड़ाह जोगिंद्र पुंडीर व PTF Block अध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

Recent Comments