Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 27, 2024

लानी-बोराड में 6 वर्ष पहले बनी सड़क को किया बंद, ग्रामीणों ने एसडीएम को दी शिकायत

News portals-सबकी खबर (शिलाई ) जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाली विधानसभा शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत लानी-बोराड में 6 वर्ष पहले बनी सड़क को किया बंद । लिंक मार्ग पर गांव के दो लोगों ने पहले सड़क पर पत्थरों के ढेर लगाकर बंद कर किया और अब सड़क में खोदकर दी पत्थरों की कच्ची दीवार लगाकर बंद करने का मामला सामने आया है । हालांकि ग्रामीणों ने सम्बन्धित लोगों के खिलाफ शिलाई पुलिस सहित एसडीएम शिलाई को शिकायत की है। लेकिन मामले में कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार लानी बोहराड़ से बगनोल गांव के लिए वर्ष 2017 में सड़क पंचायत द्वारा सड़क निर्माण करवाया गया है। लिंक मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने वर्ष 2018 में अनापत्ति प्रमाणपत्र संबंधित विभाग को सौंपकर लिंक मार्ग निर्माण करवाया गया है। लिंक सड़क निर्माण के लिए पहले ग्रामीणों ने अपने बजट का प्रावधान करके कार्य शुरू करवाया, बाद में विधायक निधि सहित पंचायत ने लगभग 20 लाख से अधिक का बजट खर्च करके लिंकमार्ग को बनाया गया। बावजूद उसके स्थानीय ग्रामीणों के सुंदर सिंह और ग्यारू राम ने लिंक मार्ग को खोदकर सड़क पर पत्थरों की दीवार देकर बंद कर दिया है।

ग्रामीणों की माने लिंक मार्ग बंद होने के बाद ग्रामीणों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अधिक समस्याएं बुजुर्गों, गर्वबत्ती महिलाओं, बीमारी से ग्रस्त मरीजों सहित स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। ग्रामीणों की आपसी जिद और राजनीति सोच के कारण गांव में आपातकालीन सेवाओं के लिए भी मार्ग बंद हो गया है। और दो चार लोगों की जिद समूचे गांव पर भारी पड़ रही है।
सूत्रों की माने तो सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गांव के अन्दर हुए विवाद ने लिंक मार्ग को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने टेबल के नीचे कई वादे और हौसलें दिए थे। चुनाव संपन्न होने के बाद जब प्रदेश में नई सरकार बनी तो अब ग्रामीणों के वादे और दावे सब खत्म हो गए है। जिसके चलते अब लिंक मार्ग को ग्रामीणों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि मार्ग को खोदकर बंद करने वाले परिवार ने भी पंचायत और संबंधित परिवार को अनपत्ती प्रमाणपत्र दिए है। बावजूद उसके लिंक मार्ग बंद करना बड़े विवाद की तरफ इशारा कर रहा है।

बता दे कि लानी बोहराड़ से बगनोल लिंक मार्ग शुरू से ही राजनीति का शिकार होता रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां यह पहला विवाद है, लिंक मार्ग बनाते समय भी कई विवाद सामने आए है आज जिन्होंने लिंक मार्ग को बंद किया है। इन्ही परिवारों ने पहले भी कई बार लिंक मार्ग न बनने को लेकर राजनेतिक रोटियां सेकी है। और अब नियम अधिनियमों को ताक पर रखकर लिंक मार्ग बंद कर दिया है। जिसके कारण अब ग्रामीणों को हर छोटे बड़े कार्य के लिए परेशानियों से गुजरना पड़ रहा ह।

अलबत्ता मामला कितना भी संगीन क्यों न हो लेकिन प्रशासन को मामला गंभीरता से लेना चाहिए, और जल्द लानी बोहराड और बगनोल के बीच लिंक मार्ग को जल्द बहाल करवाना चाहिए। ग्रामीणों का तर्क है कि यदि जल्द लिंक मार्ग न खोला गया तो शिलाई में खंड विकास कार्यालय सहित एडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

उधर, एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क बंद की शिकायत उन्हें मिली है । शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले की छानबीन के लिए वीडियो शिलाई को मौक़े पर भेजा गया है । जल्द ही बंद सड़क मामले का समाधान किया जाएगा ।

Read Previous

Forest office के समीप Tipper Accident मे बाल-बाल बचे 3 लोग

Read Next

देश में खेले जा रहे पहले महिला प्रीमीयर लीग में हिमाचल के खिलाडिय़ों पर करोड़ो रुपए की बरसात

error: Content is protected !!