News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) बस अड्डा बाजार संगड़ाह में मौजूद पुरुषों का सार्वजनिक शौचालय पिछले करीब 2 माह से बंद होने के चलते यात्रियों, स्थानीय व्यापारियों, सैलानियों व अन्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत द्वारा एक दशक पहले करीब चार लाख की लागत से बनाए गए इस शौचालय देख-रेख करने व यहां सफाई कर्मी की नियुक्ति करने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक शौचालय के पुरूषों वाले हिस्से से पानी की लीकेज के चलते इसके नीचली तरफ मौजूद एक दुकानदार द्वारा लीकेज ठीक न होने तक इसे अस्थाई रूप से बंद करवाया गया है। इसके अलावा महिला शौचालय चालू हालत में है। व्यापार मंडल महासचिव गिरीश राणा ने बताया कि, आम तौर पर शौचालय की मुरम्मत जैसे कामों के लिए पंचायत द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाता है और फिलहाल ओवरफ्लो पानी की निकासी की पाईप लाईन ठीक करने के लिए मिस्त्री नहीं मिल रहा है। पंचायत सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि, गत नवंबर माह में पंचायत द्वारा इसका सैप्टिक टैंक खाली करवाने के लिए सफाई कर्मचारी को 5000 रूपए जारी की जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, नए सत्र अथवा आगामी अप्रैल माह में इसके मुरम्मत संबंधी कार्य के लिए 20 हजार के सालाना बजट की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जल्द बंद पड़े पुरुष शौचालय को चालू करने की व्यवस्था की जाएगी।
Recent Comments