News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव मंडोली में रविवार को चौथे दिन भी पेयजल आपूर्ति बहाल न होने के चलते ग्रामीणों को बूंद बूंद के लिए मोहताज होना पढ़ रहा है। करीब 700 की आबादी वाले इस गांव की परंपरागत बावड़ी की पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को 1 KM दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। चिंता की बात यह भी है कि, नाले का जो पानी लोग पी रहे है, उसकी गुणवत्ता की कभी जांच नहीं हुई। पूर्व पंचायत उपप्रधान रमेश कुमार, महिला मंडल प्रधान ऊमा देवी व नवयुवक मंडल पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, रविन्द्र, तपेंद्र व अशोक आदी ने बताया कि, गत माह भी बिजली न होने से गांव मे सप्ताह भर पानी नहीं आया। गौरतलब है कि, वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सत्ता में आते ही संगड़ाह में मौजूद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO Office बंद किए जाने के बाद से क्षेत्रवासियों के अनुसार यहां बिजली की समस्या पहले से ज्यादा बढ़ गई है।जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह संतोष शर्मा ने कहा कि, दरअसल विद्युत आपूर्ति अथवा Transferor में आई खराबी के चलते पिछले 3 दिनों से लिफ्ट स्कीम बंद रही। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ददाहु नंदलाल शर्मा ने बताया कि, आज Power Supply चालू की जा चुकी है।
Recent Comments