News portals-सबकी खबर (कफोटा) देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शिरगुल महाराज मंदिर जेंदधार में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है। महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह करीब 5 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया।
महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग और दूध चढ़ाकर भोले बाबा को मनाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि भोले नाथ भोले हैं, इसलिए सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. उनका कहना है कि वे लोग उपवास रखकर मंदिर आए हैं. मंदिर में कीर्तन करने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर देवों के देव महादेव का आशिर्वाद ले रहे है।कफोटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्ला के पौराणिक प्रचीन प्रसिद्ध शिरगुल महाराज मंदिर जेंदधार में बीते दो दिनों से लोगों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद ले रहे है। और हजारों लोगों ने भंडारे के तौर पर भगवान भोलेनाथ और शिरगुल महाराज का प्रसाद ग्रहण किया है।
वही शिरगुल महाराज मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद शर्मा बजीर ओमप्रकाश ,माली अतर सिंह, कमेटी के सदस्य साधु राम चौहान ,देवेंद्र सिंह ,सुमेर चंद, दुलाराम, बस्तीराम, पूर्ण सिंह, की माने तो चूड़धार के बाद जेंदधार में स्थित शिरगुल महाराज का मंदिर की मान्यता मानी जाती है । यहां पर सुबह के समय अपने आप नवोद बाजन की धुन कभी कभी अपने आप बजती है । यहां पर आने वाले हर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो जाती है । उन्होंने बताया कि मंदिर की सुंदरता और पर्यटक की दृष्टि से यहां पर एक विशाल शिव मूर्ति की स्थापना होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके । इस मांग को लेकर उन्होंने पूर्व में रही भाजपा सरकार से भी आग्रह किया था और अब उन्होंने कांग्रेस सरकार से भी आग्रह किया है कि यहां पर विशाल शिव मूर्ति की स्थापना की जाए ताकि क्षेत्र विकसित हो सके और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके ।
Recent Comments