News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) पांवटा साहिब में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर वन विभाग ने हालांकि अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं मगर कच्ची शराब माफिया अब भी बाज नहीं आ रहा है। कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ खारा वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने फिर से कार्यवाही को अंजाम दिया है।
मंगलवार को बीओ सुमंत कुमार की अगुवाई में वन रक्षक रतन और वन रक्षक हरी ने निर्धारित स्थान पर दबिश दी।उड़न दस्ते ने शराब की चलती भट्टियों को पकड़ा। हालांकि पहले की तरह शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे मगर वन विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद 14 ड्रमों में रखी 1050 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया और शराब बनाने की दो भट्टियों को तहस-नहस कर दिया। दरअसल वन विभाग की टीम को वन क्षेत्र में शराब माफिया की गतिविधियों के लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग कच्ची भटियां लगाकर वन क्षेत्र के तहत कच्ची शराब बनाने के काम में जुटे हैं। हालांकि पिछले कई महीनों से वन विभाग कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है मगर शराब और कमाई के लालच में शराब माफिया के लोग बाज नहीं आ रहे हैं।खारा वन क्षेत्र के तहत हालात यह हैं कि वन विभाग की टीम महीने में कई मर्तबा शराब माफिया की भट्टियों को तहस-नहस कर देता है मगर कुछ ही दिनों बाद यह लोग फिर से नहीं भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बनाने का काम शुरू कर देते हैं। ऐसे में खारा वन क्षेत्र में शह और मात का खेल लगातार चल रहा है। भले ही वन विभाग ने लगातार कार्यवाही करते रहने के अपने इरादे स्पष्ट करती हैं मगर शराब माफिया फिर भी बाज नहीं आ रहा है।उधर इस संबंध में डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने बताया कि खारा वन क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो भट्टियों सहित 14 ड्रम और उनमें रखी 1050 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कार्यों की इजाजत नहीं है लिहाजा कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
Recent Comments