News portals-सबकी खबर (राजगढ) सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत सनौरा के पास 1 Car गहरी खाई मे गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार Rajgarh-Solan road पर गुरुवार सांय यह दर्दनाक हादसा उस समय पेश आया जब कार HP 16A- 1039 सोलन से सनौरा की और आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी।
घटना ही सूचना मिलते है Police Team मौका पर पंहुची और Deadbody को Postmortem के लिए Covi Hospital राजगढ लाया गया। मौजूद Doctor के मुताबिक Sunset के चलते कल ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान विक्रम जस्टा के रुप मे हुई है, जो ग्राम पंचायत शिलांजी के उपप्रधान थे। हादसे से क्षेत्र मे शौक की लहर है। SDM राजगढ यादवेंद्र पाल के अनुसार प्रशासन की और से मृतक उपप्रधान के आश्रितों को 20,000 ₹ की फोरी राहत जारी की गई है।
Car Accident : गहरी खाई मे गिरी कार, उपप्रधान की घटनास्थल पर ही मौत

Recent Comments