News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय परिसर में स्टार परियोजना के तहत पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला का शुभारंभ बीआरसीसी सगडाह मायाराम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संपर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक अनिल जैनवान, स्रोत समन्वयक ममता, सतपाल ठाकुर, मेलाराम शर्मा व रजनी देवी ने बतौर मूल स्रौत्र व्यक्ति अध्यापकों को निपुण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। निपुण कार्यशाला का लक्ष्य बच्चों मे अंक ज्ञान अक्षर ज्ञान गणित स्थानीय भाषा और हिंदी के ज्ञान को मजबूत करना है। निपुण कार्यशाला में अध्यापकों को नई तकनीक और डिजिटल कक्षा कक्ष में बच्चे को किस तरह से पढ़ाया जा सकता है, इसके बारे में प्रशिक्षित किया गया।कार्यशाला में बच्चों को गीत व कविता शैली में खेल खेल विधि से सिखाने अथवा पढ़ाने पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। अध्यापकों को बच्चों को नई नई व रुचिकर गतिविधियां से पढ़ाने पर जानकारी दी गई। संपर्क स्मार्ट टीवी और संपर्क डिजिटल डिवाइस के माध्यम से बच्चे को स्मार्ट कक्षा कक्ष में वीडियो दिखाकर पढ़ाने के तरीको के बारे में जानकारी दी। बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने बताया कि, करोना काल के बाद से सरकारी स्कूलों में बच्चों की नामांकन संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में तीन महीने से प्रथम स्थान पर है।
Recent Comments