न्यूज़ पोर्टल्स सबकी ख़बर
वन मंडल पांवटा के अंतर्गत वन प्रचार मंडल वन विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रचार अभियान चल रहा है। जिसमें स्थानीय वन विभाग की संयुक्त टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर जनता को जागरूक कर रही है।
मंगलवार को पांवटा के भंगानीं रेंज के डांडा बीट स्थित खोडोवाला में शिविर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता भगानी रेंज अधिकारी तरसेम सिंह द्वारा की गईं। इस दौरान भगानी रेंज की सभी वन समितियों, पंचायत एवं गांव से दर्जनों लोग उपस्थित थे।
शिविर में वन अग्नि सुरक्षा टीम ने लोगों को जागरूकता का पथ पढ़ाया। इसमे बहुमूल्य वन संपदा को आग से बचाए जाने बारे सभी को जागरूक किया । वनों को आग लगने से मिट्टी में मौजूद जे पदार्थ नष्ट हो जाते हैं बहुमूल्य जड़ी बूटियां और पोस्टेड घास वन्य प्राणियों का आवास एवं आहार नष्ट होता है इसके अलावा वन्य प्राणी जंगल से खेतों को घरों की ओर रुख करते हैं ।आग से वनों की तबाही होती है और इसकी भरपाई करना असंभव रह जाता है।
इस अवसर पर बीओ सुंदर सिंह, मोहन सिंह, वन रक्षक ज्योति, बलवीर सिंह व अर्जुन सिंह सहित दग्रामीण उपस्थित रहे।
Recent Comments