News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली) भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरों की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वर्षी 2023 के लिए इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगा। भर्ती के इच्छुक पुरुष और महिला अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।बताया जा रहा कि जो भी युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में 50 फीसदी नंबर होने चारिए या फिर अभ्यर्थी के पास तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। नॉन साइंस सब्जेक्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का आयु सीमा 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 26 दिसंबसर 2002 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए। पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी दूसर चरण यानी शारीरिक स्वास्थय परीक्षण के लिए बुलाए जाएंगे। फिजिकल टेस्ट में पास होने वालें अभ्यर्थियों को तीसरे चरण यानी मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Recent Comments