News portals-सबकी खबर (शिलाई) शिलाई से कफोटा के बीच चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 की कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा व पत्थरों के लगातार गिरने के कारण राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन ने 3 से 5 मार्च तक राष्ट्रीय राजामर्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है तथा वाहनों का विभिन्न रूटों पर डायवर्जन किया गया है। राजमार्ग प्राधिकरण सहित जिला प्रशासन ने आदेश पारित किए है कि आगामी दो दिनों तक शिलाई से पावटा साहिब की तरफ ट्रेफिक नही जाएगा। बल्कि डायवर्जन किए गए रूट से लोगों सफर करना होगा। प्रशासनिक आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि मार्ग से मलबा व पत्थर गिरने की संभावनाओं तक मार्ग बंद रहेगा। मार्ग के बंद रहने की अवधि 5 मार्च से लेकर 10 मार्च तक बढ़ाई जा सकती है। मार्ग के बंद होने की स्तिथि को मौका पर हो रहे कार्य के मुताबिक बढ़ाई जा सकती है।*राष्ट्रीय राजमार्ग 707 से इन रूटों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है*
विभागीय जानकारी के अनुसार पावटा साहिब से फेडिजपुल की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया डाकपत्थर-तुनिया-मिनस (उत्तराखंड) वाले रूट से जाना होगा। जबकि “तुनिया-जाखना- कफोटा रूट के माध्यम से भी टिंबी क्षेत्र के लोग जा सकेंगे। इसी तरह फेडीज पुल से पावटा साहिब जाने वाले वाहनों को बाया मिनस- तुनिया – डाकपथर से विकासनगर या किल्लोड वाले लिंक रूट से पावटा साहिब जाना होगा। इनके अतिरिक्त शिलाई से पावटा साहिब की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को मिनस-तुनिया-डाकपत्थर वाले रूट का रुख करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग कटिंग के दौरान हो रहे लगातार हादसों को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों के रूट डायवर्जन किए है। रूट डायवर्जन होने के बाद पावटा साहिब जाने के लिए अब लोगो को 20 से 70 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना होगा। प्रशानिक आदेशों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर वाहनों का रूट डायवर्जन 10 मार्च तक जारी रह सकता है। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सफर करने वाले सभी वाहनों सहित राहगीरों पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है।उल्लेखनीय है कि मार्ग कटिंग के दौरान लगातार पहाड़ों से पत्थर गिर रहे है। और वाहन सहित राहगीर मलबे की चपेट में आ रहे है। इससे पहले पहाड़ियों से गिर रहे मलबे और पत्थरों से जहां गाड़ियों के शीशे टूट गए है वहीं मौका पर कार्य कर रहे निजी कंपनी के एक मजदूर की मौत हो गई है। जिसके बाद एनएचएआई सहित स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर अगले दो दिनों के लिए आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 707 से गुजरने वाले वाहनों का डायवर्जन किया है।
जिला उपायुक्त आरके गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को टिंबी और शिलाई के बीच चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 की कटिंग के कार्य को देखते हुए पांच मार्च तक बंद किया है। और मौका की स्तिथि को देखते हुए मार्ग के बंद होने की अवधि को 10 मार्च तक बढ़ाया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्जन बाया उतराखंड वाले मार्ग से पावटा साहिब के लिए किया गया है। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है।
Recent Comments