News portals-सबकी खबर (सोलन ) नेशनल हाईवे कालका-शिमला पर धर्मपुर में मंगलवार सुबह एक बेकाबू इनोवा कार ने नौ प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायलों में से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। अन्य दो का इलाज एमएमयू अस्पताल में चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रवासी मजदूर टक्कर के बाद कई फुट उछलकर दूर जा गिरे।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे प्रवासी मजदूर अपने काम पर जा रहे थे। अचानक सोलन से कालका की ओर आती हुई एक अनियंत्रित इनोवा ने पीछे से टक्कर मारकर सडक़ किनारे चल रहे इन प्रवासी मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया। इनमें से दो मजदूर तो उछलकर सडक़ से करीब 50 फुट नीचे खाई में जा गिरे। बाकी सडक़ पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर गए। हादसा होते ही, राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
धर्मपुर में इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। इनोवा गाड़ी (एचपी-02ए-1540) कसौली के साथ लगते गांव शक्ति घाट की बताई जा रही है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोग टक्कर लगने से सडक़ पर गिर गए। इनोवा भी बीच सडक़ घूम गई, जिसके टायर तक फट गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी व एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने भी घायलों का कुशलक्षेम पूछा व पुलिस से घटना की जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अजय राणा ने बताया कि इनोवा को गढख़ल के समीपवर्ती खड़ोली गांव का 23 वर्षीय राजेश कुमार ड्राइव कर रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक पता चला है कि जिस समय घटना हुई वह परवाणू की तरफ जा रहा था।हादसे में मरने वालों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा और निप्पू निषाद, निवासी पश्चिमी छपरा, बिहार, 36 वर्षीय मोती लाल यादव निवासी ठाडीमार, उत्तर प्रदेश और 29 वर्षीय सन्नी निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इसके अलावा घायलों में आदित्य (26) पुत्र हरिंदर पटेल निवासी गांव कोकिलपट्टी, कुशीनगर और बाबूदीन पुत्र भागल मियां निवासी गोधगोला घाट, दुबरी को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।अन्य दो घायल महेश (25), पुत्र रामभजन निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश और अर्जुन राय पुत्र सुभाष राय निवासी कुशीनगर, उत्तर प्रदेश को धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू अस्पताल शिफ्ट किया गया है। मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार की फौरी राहत दी गई। वहीं इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Recent Comments