न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
गिरिपार की ग्राम पंचायत भजौन के गाँव बाग आबड़ा व अम्बोण में हर बरसात ख़ौफ़ के साये में कटती रही है। लगभग 2 दशक से गांव में हो रहे भूस्खलन हो रहा है। भूमि कटाव से काफी जमीन ग्रामीण खो चुके है। लेकिन, भूस्खलन से प्रभावित ग्रामीणों को अब एक राहत भरी खबर आयी है। योजना सिरे चढ़ी तो ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। ग्रामीणों को उम्मीद की किरण नजर आई है।
बजरंग बली स्पोर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा जिलाधीश सिरमौर को इस सम्बन्ध में प्रस्ताव भेज दिया था। की की ग्रामीणों को शीघ्र सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया जाये। साथ ही सोसाइटी ने 10 जनवरी को सतौन में हुए जनमंच में ग्रामीणों के साथ मिलकर भी इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रखा था। जिसके बाद मंगलवार को पटवारी और कानूनगो गाँव पहुचे। मौके पर गाँव में जाकर स्थिति का जायजा लिया। बरसात में होने वाले भूस्खलन से हानि की आशंका का जायजा लिया। जिससे ग्रामीणों ने कुछ राहत की साँस ली है।
उम्मीद है कि सरकार शीघ्र ही ग्रामीणों को इस मुसीबत से बाहर निकालने का प्रयास करेगी। ताकि किसी अप्रिय घटना से पूर्व ही ग्रामीणों को सुरक्षित जगह मुहैया करवाई जाए। दशकों से बाग आबढा व अम्बोण के ग्रामीण काफी रिहायशी भूमि व ज़मीन गंवा चुके है। इस मौके पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तुला राम शर्मा, सोसाइटी के प्रधान सन्दीप शर्मा,सह-सचिव राकेश शर्मा ,मदन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रमेश चंद, , नैन सिंह व चेतराम सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Recent Comments