न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
रा ०व० मा० पा० टिंम्बी में एनएसएस शिविर का वीरवार को चौथा दिन सफाई अभियान चला। शिविर में सभी एनएसएस वॉलिंटियर ने प्रातः कालीन सभा के बाद परियोजना कार्य मैं पाठशाला परिसर में पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार की किए। जिसमें सभी समूह ने भाग लिया ,इसके अतिरिक्त खेल मैदान में पड़ी मिट्टी को उठाया | एनएसएस के मुख्य द्वार के पास में मैदान को समतल किया।
बौद्धिक सत्र में वीरवार को हिमाचल गृह रक्षक कंपनी कमांडर रण सिंह चौहान ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित किया कि छात्र वर्ग के माध्यम से ही आपदा से बचाव किया जा सकता है ।इस के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव करने के उपाय और बताएं तथा छात्रों का आह्वान किया की वे अपने भावी जीवन में उत्तर दायित्व निभाने के लिए स्वयं को सक्षम बनाए । इस मौके पर 30 एसएनएस के सेवक, वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन छिंटा, रमेश चौहान व स्कुल सदस्य मौजूद रहे
Recent Comments