News portals-सबकी खबर (शिमला ) अगर आप भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने देश के कोरोड़ों लोगों को राहत देते हुए तीन महीने के लिए मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है। हालांकि यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेटॉ कराने पर ही मिलेगी। फिजिकल काउंटर पर इसके लिए आपको रुपए देने होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आधार दस्तावेज को ऑनलाइन अद्यतन (अपडेट) करने संबंधी सेवा तीन माह के लिए निःशुल्क की गई है।उन्होंने कहा कि विगत आठ से 10 वर्षों के अंतराल में जिन नागरिकों ने अपना आधार नवीनीकरण नहीं करवाया है, उन्हें अपनी पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे। इसके लिए आधार सेवा केंद्र में 50 रुपये शुल्क देय है, मगर नागरिकों को राहत प्रदान करते हुए प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन आधार अपडेशन सेवा तीन माह तक निःशुल्क की गई है। कोई भी नागरिक 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक इस सेवा का लाभ उठाते हुए अपना ऑनलाइन आधार अपडेशन निःशुल्क करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा वेब पोर्टल आधार डॉ यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह किया कि इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिक आगे आएं तथा अपने मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट करवाना अवश्य सुनिश्चित करें।
Recent Comments