News portals-सबकी खबर (मंडी ) जिला मंडी के बल्ह घाटी में बारिश के दौरान एक स्कुल परिसार में बिजली गिरने से एक शिक्षक बेहोश होने का मामला सामने आया है | बताया जा रहा भंगरोटू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल के प्रागंण में एक पेड़ पर आसमानी बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ। गनीमत यह रही कि स्कूल में परीक्षाएं होने के कारण छात्र घर जा चुके थे। धमाके के कारण स्कूल की एक शिक्षक बेहोश हो गई और कम्प्यूटर लैब में रखे कम्प्यूटर व अन्य बिजली उपकरण जल गए। यह हादसा सोमवार दोपहर बाद पेश आया। धमाका इतना जोरदार था कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में शिक्षक गीता देव बेहोश हुई गई, जिन्हें मेडिकल कालेज में उपचार के बाद घर भेज दिया है। स्थानीय निवासी परमिंद्र कटोच, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, रूक्मण कांत, ललित शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, रामलाल व राजीव जम्वाल ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने पर धमाका इतना जोरदार हुआ कि घरों की खिड़कियों में कंपन होती रही। वहीं, जिस पेड़ पर बिजली गिरी उसके टुकड़े 100 मीटर दूर जा गिरे। प्रधानाचार्य माया गुलेरिया ने बताया कि आसामानी बिजल गिरने से एक शिक्षक बेहोश हुई थी और कम्प्यूटर लैब के उपकरण जल गए हैं।
Recent Comments