News portals -सबकी खबर(त्रिलोकपुर) चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां बालासुंदरी मंदिर पहुंचकर शीश नवाया। इस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा तथा चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में सुबह से ही मां बालासुंदरी मंदिर पहुंच रहे थे। 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त सिरमौर एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के आयुक्त रामकुमार गौतम ने बताया कि गुरुवार को दूसरे नवरात्र के दिन देश के विभिन्न राज्यों से शीश नवाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने करीब 23,60,730 रुपए की नकद राशि मां के चरणों में अर्पित की। श्रद्धालुओं ने दूसरे नवरात्र को 11 ग्राम सोना व 1929 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की है। इसके अलावा चांदी के दो जॉर्ज भी माता बालासुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए हैं। उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा।
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला 22 मार्च से लेकर छह अप्रैल तक चलेगा। मंदिर परिसर को फूलों और लडिय़ों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसों की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर भंडारे भी लगाए जा रहे हैं। सिरमौर जिला के नाहन स्थित कालीस्थान मंदिर, हरिपुरधार स्थित माता भंगायणी मंदिर, कटासन देवी मंदिर, बालासुंदरी मंदिर जमटा के अलावा जिला के तमाम देवी स्थलों पर दूसरे नवरात्र को श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।
दूसरे नवरात्र पर 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे माता बालासुंदरी मंदिर

Recent Comments