News portals-सबकी खबर (नाहन) जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्रिलोकपुर में अस्वच्छ, खुले में रखी मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री नष्ट की है। विभाग के सहायक आयुक्त अशोक मंगला और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम ने त्रिलोकपुर में यह कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने खुले में रखी जलेबी, गुलाब जामुन, गोल गप्पे, भल्ले, जूस समेत अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट किया।टीम ने दुकानदारों को खाद्य वस्तुओं के लिए अखबार का प्रयोग न करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकानदार ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 10 किलोग्राम गुलाब जामुन, 15 किलोग्राम जलेबी और पांच किलोग्राम के करीब गोल गप्पे और अन्य सामग्री नष्ट की।गौरतलब है कि त्रिलोकपुर में इन दिनों महामाया बाला सुंदरी नवरात्र मेला चल रहा हैं। यहां पर जिला समेत बाहरी राज्यों के हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से यह कार्रवाई अमल मेंं लाई गई है। निरीक्षण टीम में विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी रमेश कुमार और सुरेंद्र भी मौजूद रहे।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि त्रिलोकपुर में विभाग की टीम ने खुले में रखी और अस्वच्छ मिठाइयों के अलावा अन्य खाद्य सामग्री नष्ट की है। इसके अलावा दुकानदारों को खाद्य वस्तुओं को अखबार लपेट कर न देने की सख्त हिदायत दी गई है। यदि वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments