News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब) शुक्रवार को पांवटा मंडल कांग्रेस ने विश्राम गृह पांवटा से लेकर बाजार से होते हुए विश्राम गृह तक रोष रैली निकाली तथा केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में कोर्ट से दो साल की सजा मिलने से कांग्रेस नाराज है। मंडल कांग्रेस पांवटा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने इस मामले को केंद्र सरकार का षड्यंत्र करार दिया। पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने कहा कि उनके नेता के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है यही वजह है कि उनके खिलाफ जब कुछ नहीं बना तो मानहानि के मामले में केस दर्ज करवा दिया व उनको दो साल की सजा करवा दी। जिसको लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है।उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले को उपर की कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सभी को इस घटना के बाद अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में हार के डर से ऐसे षड्यंत्र रच रही है परंतु इस बार देश की जनता भाजपा को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी के राजनीतिक कद को बढऩे से रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इस दौरान प्रदर्शन में मोहम्मद अली, विकास वालिया, प्रदीप चौहान, संतराम, हृदय राम, प्रेमपाल, शिवकुमार, जग्गी, सुभाष शर्मा, नितिन शर्मा, दर्शन सिंह, सिमरत सिंह, पृथ्वी चंद, शमशेर अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। (एचडीएम)
Recent Comments