News portals -सबकी खबर (शिमला) लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के यातायात से संबंधित विभिन्न विभागों के समन्वय से प्रदेश में सडक़ सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। आम लोगों को भी सरकार की इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में पुलिस, लोक निर्माण और परिवहन विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर आवश्यक कदम उठाए गए जिसके दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में सडक़ सुरक्षा पर पुलिस विभाग की ओर से आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा पर सरकार द्वारा आगामी समय में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।लोक निर्माण विभाग द्वारा 6509 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इसमें से 5350 पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की गई है। शेष ब्लैक स्पॉट और अन्य ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर मामले पर समयबद्ध तरीक से कार्रवाई की जाएगी। सडक़ सुरक्षा तंत्र के लिए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने, अधिक दुर्घटना वाले शीर्ष सात जिलों में अलग से ट्रैफिक विंग बनाने के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अलग से ट्रैफिक पुलिस विंग न होने के कारण कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना पुलिस विभाग के समक्ष बड़ी चुनौती है। इसके चलते सरकार के ध्यान में मामला लाया जाएगा।
Recent Comments