News portals-सबकी खबर (कफोटा ) बीते दिनों क्षैत्र में हुई भारी बारिश के चलते क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में लोगों को नुकसान हुए है। इस बीच खण्ड विकास कार्यालय तिलोरधार के अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है। जहां भारी बरसात बुजुर्ग व्यक्ति का घर उजाड़कर लेकर गई है इतना ही नही बल्कि तेज आंधी और तूफान के चलते बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर को बचाने की जदोजहद में खूद घायल हो गया है। और अल्हड़ तूफान के आगे बेसहारा हो गया है। यहां सरकार की योजनाएं बुजुर्ग व्यक्ति के लिए मानों दूसरी दुनिया की बाते हो गई हो!
जानकारी के अनुसार खण्ड विकास कार्यालय तिलोरधार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिल्ला के गांव शिमलधार में तेज तूफान व बारिश के कारण सालकू राम के घर की छत उड़ गई है और घर की दीवारे गिर गई है। अत्यंत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले सालकु राम बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा कर रहे है, दो समय की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते है। परिवार में अकेले गुजर बसर करने वाले सालकु राम के घर की जब छत उड़ी और टीन शेड से बना एक मंजिला भवन गिरा तो पटवारी हल्का ने मौका का निरीक्षण किया और विस्तृत रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी। बावजूद उसके प्रशासन ने सालकु राम की कोई आर्थिक सहायता नही की है। और न सहायता देने के लिए तैयार नजर आ रहा है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी ने जहां प्रशासन की गरीब कल्याण योजनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए है वही स्थानीय अधिकारियों का सीना सालकु राम की दयनीय हालत देखकर भी नही पसीजा है।
प्रदेश में भले ही सुक्खू सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचने के दावे करती हो लेकिन मौका पर सभी दावे खोखले नजर आ रहे है।स्थानीय प्रशासन ने सालकु राम के लिए भवन लगाने की सहयाता तो दूर, लेकिन फौरी राहत भी प्रदान नही की है।
Recent Comments