न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित शक्ति नहर में एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। महिला उत्तराखंड से अपने मायके पावटा के हीरपुर बच्चों के साथ आ रही थी। हिमाचल सीमा के समीप कुल्हाल बस से उतरकर महिला पांवटा आने लगी।अपने बच्चों समेत पांवटा की तरफ आने लगी थी, इस बीच अचानक महिला ने बच्चों का हाथ छोड़कर नहर में छलांग लगा दी।
आसपास के लोगों ने महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया।।इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से महिला को पहुंचाया। सिविल अस्पताल पाठक के चिकित्सक डॉ राजीव चौहान ने कहा किउत्तराखंड के केन्चीवाला निवासी 34 वर्षीय महिला ऊषा पत्नी जोगिंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। पुलिस टीम को सूचित कर दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस टीम अस्पताल पहुंच कर जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता हीरपुर से उत्तराखंड के कैंची वाला गांव में विवाह हुआ था।दो छोटे बच्चे भी है। लेकिन, पिछले कुछ समय से ऊषा थोड़ा मानसिक तनाव में रहने लगी थी। महिला के पास 4 साल की बेटी व ढाई साल का बेटा है ।
उधर, सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड से कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की टीम पहुंच गई है। बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments