News portals-सबकी खबर (शिमला ) भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा वर्तमान सरकार ने बिजली की दरों मैं बढ़ोतरी की है और यह एक जनविरोधी फैसला है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध करती है।
शर्मा ने कहा कि जब विधान सभा चुनाव चल रहे थे तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी हिमाचल की जनता के समक्ष रखी थी पर इस गारंटी की तो हवा निकल गई है और बदले में बिजली की दरों को बढ़ा दिया गया है। पहले सरकार ने डीजल की दरों में 3 रू की बढ़ोतरी की थी और अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ डालने का कार्य किया है।
कांग्रेस के मंत्री जगत नेगी ने कहा कि इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकता यह रेगुलेटरी कमीशन का फैसला है, पर हम बता दें कि सरकार अपनी ग्रांट देकर जनता को इस बोझ से बचा सकती थी। भाजपा की सरकार के दौरान भी कई बार इस प्रकार की बढ़ोतरी का मामला सामने आया था पर भाजपा की सरकार ने हमेशा रेगुलेटरी कमिशन को ग्रांट दी है इससे जनता को राहत मिलती रही है, इस मुद्दे को हम विधानसभा में भी उठाएंगे और इस जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध करेंगे।
Recent Comments