Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 1, 2025

जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैशाखी मेले में की जाएगी खूबसूरत पांडाल की व्यवस्था-एसडीएम

News portals-सबकी खबर (नाहन ) सिरमौर जिला के राजगढ़ में जिला स्तरीय श्री शिुरगुल देवता बैशाखी मेला आगामी 14 से 16 अप्रैल तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला कमेटी यादविन्द्र पाल ने कहा कि मेले में राजगढ़ उपमण्डल से बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिये विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला मैदान को अच्छे से सुसज्जित किया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिये पहले ही निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। हालांकि निविदा के अनुसार टैंट का साईज 60 बाई 60 फुट, 800 साधारण कुर्सियां, 200 वी.आई.पी. कुर्सियां, चार सोफा सेट, चार सेंटर टेबल तथा पूरे पाण्डाल में मैटिंग होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की आपूर्ति का दायित्व भी निविदादाता का ही होगा।

Read Previous

बीमारियों के प्रसार के मद्देनजर गले-सड़े व दूषित फल व सब्जियां बेचने पर प्रतिबंध

Read Next

वर्ष 2024 तक पूरा करें ऊहल जल विद्युत परियोजना का शेष कार्य: सुन्दर सिंह ठाकुर

Most Popular

error: Content is protected !!